Russian health authorities are preparing to start a mass vaccination campaign against coronavirus in October, the health minister has said.Russian media quoted Mikhail Murashko as saying that doctors and teachers would be the first to receive the vaccine.For more information watch video,
रूस अक्टूबर से कोरोना वायरस के खिलाफ बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखैल मुराश्को ने कहा है कि देश के स्वास्थ्य अधिकारी वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तैयारी कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले देश के डॉक्टरों और शिक्षकों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी.रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के रेग्युलेटर्स इसी महीने देश की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं.देखें वीडियो
#Covid19Vaccine #Russia #CoronaVaccine